Thursday, November 6Malwa News
Shadow

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 28 अक्टूबर को

चंडीगढ़, 27 अक्तूबर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा मंगलवार 28 अक्टूबर को पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बन्धी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। यह कार्यवाही सुबह 11:30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर – 96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई होगी।   

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। निगम ने अनुरोध किया है कि उपभोक्ता अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं। मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं ।