
चंडीगढ़, 19 दिसंबर — हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि 14 महीनों से पूर्ण बहुमत के साथ चल रही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना कांग्रेस की राजनीतिक हताशा और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अविश्वास प्रस्ताव का आधार संख्याबल होता है, न कि राजनीतिक भ्रम।
वन मंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव तब उचित माना जाता है जब सरकार गठबंधन पर टिकी हो या बहुमत को लेकर संदेह हो, लेकिन जब सरकार स्पष्ट जनादेश और पूर्ण बहुमत के साथ कार्य कर रही हो, तब इस तरह का प्रस्ताव केवल राजनीतिक नौटंकी बनकर रह जाता है। उन्होंने कांग्रेस के राजनीतिक इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई थी, लेकिन 2009 में उसकी सीटें घटकर 40 रह गईं और 2014 में कांग्रेस मात्र 15 सीटों पर सिमट गई तथा तीसरी बार 2024 में 37 सीटों पर आ गई।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार लगातार बनी सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी है, जिसे मात्र तीन महीनों के कार्यकाल में ही 36 बिरादरी का व्यापक समर्थन मिला। यह सरकार जन विश्वास और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है।
कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्हें 60 हजार से अधिक मतों से जीत मिली, जबकि कांग्रेस ने वहां 70 हजार वोट चोरी का आरोप लगाया। इसी प्रकार रेवाड़ी में भी कांग्रेस ने 35 हजार वोट चोरी का दावा किया, जबकि भाजपा प्रत्याशी 30 हजार से अधिक मतों से विजयी हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यभर में 5 हजार से अधिक वोट चोरी के आरोप लगाए, लेकिन जनता ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस की इन दलीलों को खारिज कर दिया।
किसानों के हितों का उल्लेख करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्षों के शासनकाल में फसल खराबी के एवज में किसानों को कुल 1158 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया, जबकि वर्तमान सरकार ने किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए 4771 करोड़ रुपये का फसल खराबी मुआवजा प्रदान किया है। यह आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि वर्तमान सरकार कथनी नहीं, बल्कि करनी में विश्वास रखती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकास, पारदर्शिता और जवाबदेही की राजनीति को समझती है और कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को बार-बार नकार चुकी है।