
चंडीगढ़, 9 दिसंबर — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (स्थानीय निकाय) की बैठक में स्थानीय निकाय विभाग के 22 एजेण्डे रखे गए। इनमें से लगभग 157 करोड़ रुपए से अधिक के 18 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में लगभग 7 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि की बचत हुई।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 11 नगरपालिका व नगरपरिषदों में घर-घर कूड़ा उठाकर साफ एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए 13 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि के कार्यों को मंजूरी प्रदान की। इनमें पानीपत में सीवरेज लाईन को नवीनतम तकनीक से साफ करने के साथ ही अवरूद्ध पाईप लाइन को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़े का सही निस्पादन करने और सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनाने के लिए भी सिवानी, हिसार, बरवाला सहित कई नगरपालिकाओं के लिए भी कार्य करने की सहमति प्रदान की गई।
बैठक में बावल, पलवल, हांसी, जीन्द, सोहना, पटौदी, झज्जर, होडल, गुरुग्राम, बंधवाड़ी, रोहतक नगर निगम, नगरपालिका व नगरपरिषदों में भी साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कार्य अलॉट किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्थानीय निकायों में पूर्ण रूप से स्वच्छता बनाए रखी जाए तथा अधिकारी नियमित रूप से कार्य की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी वेण्डर निर्धारित मानकों के अनुसार ई-रिक्शा, ट्रेक्टर व डम्परों आदि संसाधनों का उपयोग करें तथा घर-घर कूड़ा उठाने के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही न बरतें। नियमित रूप से घरों से निकलने वाले कूड़े की छंटनी का कार्य करके सही निस्पादन करें। सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे और जो वेण्डर समय पर सही कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण गुप्ता, स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक श्री अशोक मीणा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री मोहम्मद शाईन सहित स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।