Saturday, November 8Malwa News
Shadow

शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जीवन युवाओं के लिए है प्रेरणा का स्रोत -कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी

चण्डीगढ़, 28 सितम्बर  – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी जयंती के अवसर पर सेवा कार्य करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया और हमें उनके पदचिह्नो पर चलकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना के गांव सुलेहड़ा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ावा देना है। स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घर, मोहल्ले और गांव को स्वच्छ रखें और गंदगी फैलाने से बचें।

श्री कृष्ण कुमार बेदी ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है।