किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर उन्हें खुशहाल बनाना सरकार का लक्ष्य : मंत्री श्याम सिंह राणा
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर— हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को कैथल में पुरानी अनाज मंडी गुहला चीका में स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में नव नियुक्त मार्केट कमेटी चीका के चेयरमैन श्री जगमाल सिंह राणा व वाइस चेयरमैन श्री मांगे राम जिंदल को पदग्रहण करवाकर उन्हें बधाई दी।
कृषि मंत्री ने चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को बधाई देते हुए किसानों, मजदूरों व आढ़तियों के कल्याण के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नव नियुक्त चेयरमैनों को कुर्सी पर बैठाने की जिम्मेदारी दी थी, इसके लिए यहां उपस्थित हुए हैं। हरियाणा में किसानों, मजदूरों व आढ़तियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है। नव नियुक्त चेयरमैन व उप चेयरमैन भी मंडियों का पूरा ख्याल रखेंगे और सड़क, पानी, बिजली आद...








