देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं का रहेगा अहम योगदान: महीपाल ढांडा
चंडीगढ़, 7 अगस्त-- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि भारत सबसे ऊर्जावान युवा शक्ति वाला देश है। यहां के युवाओं का बुलंद हौसला है। यहां के युवा एक बार जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके दम लेते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने, जिसको साकार करने में युवाओं की भूमिका अहम रहेगी। जब युवा विकसित बनाने के संकल्प के साथ सोएंगे व जागेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती।
शिक्षा मंत्री ने यह बात आज पानीपत के गांव दीवाना में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद स्कूली बच्ची व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति अनंतकाल से विकसित रही है हमें अपनी संस्कृति को संजोए रखना है। युवाओं को अपने अंदर छुपी हुई प्रति...






