Saturday, November 22Malwa News
Shadow

छात्र अपनी प्रतिभा की पहचान कर सफलता हासिल करें : महीपाल ढांडा

चंडीगढ़, 21 नवंबर– हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने आज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव राजाखेड़ी (पानीपत) में कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ किया तथा अत्याधुनिक लैंग्वेज लैब और लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया।

इस दौरान मंत्री ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हर छात्र अपने भीतर की प्रतिभा को पहचान कर सफलता हासिल करे।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ईमानदारी शिक्षा ग्रहण करें और प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सहयोग को जीवन का आधार बनाएं।

उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी भी क्षेत्र में हो सकती है उसे निखारने का संकल्प लें। उन्होंने विद्यार्थियों को आईआईटी, आईआईएम और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा की सरकार सरकारी स्कूलों को इस दिशा में पूरा बजट और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 103 बुनियाद सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां विद्यार्थियों को निपुणता और हुनर के आधार पर नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार हर भाषा में दक्षता विकसित करने पर जोर दे रही है और अगले महीने से जर्मन के साथ एम ओ यू भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से सरकारी स्कूलों का वार्षिक परिणाम 95 प्रतिशत तक पहुंचा है। शिक्षा क्षेत्र की यह बड़ी उपलब्धि है। मंत्री ने सुपर 30 जैसे मॉडल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का वातावरण बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया विचलित है, परंतु भारत ने इस परिस्थिति में भी वैश्विक स्तर पर चुनौती दी है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने में आने वाले 20-22 वर्ष निर्णायक होंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश बूरा,  स्कूल प्राचार्य सुमित्रा सांगवान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

क्रमांक-2025