Monday, December 8Malwa News
Shadow

युवाओं को संस्कारयुक्त बनाने व नशे से दूर रहने के लिए खेल एक सशक्त माध्यम – सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह

चण्डीगढ़, 7 दिसंबर – भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि युवाओं को संस्कारयुक्त बनाने व नशे से दूर रहने के लिए खेल एक सशक्त माध्यम है। खिलाडियों को प्रतिभा दिखाने का एक ओर प्लेट फार्म मुहैया करवाया गया है। खेल हमेशा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करता है।

 सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह रविवार को भीम स्टेडियम खेल परिसर में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर  खिलाड़ियों को संदेश दे रहे थे।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को कॉमनवेल्थ खेलों की तर्ज पर विजेता टीमों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान की ट्रॉफी, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रोंज मेडल के साथ-साथ प्रमाण पत्र और प्रत्येक टीम को देसी घी से बने 10 किलो लड्डू प्रदान किए गए।

सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के साथ भी जोड़ना जरूरी है। खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास है। हर बच्चे को एक होनहार खिलाड़ी के तौर पर भी तैयार करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि फीट इंडिया में प्रत्येक बच्चा स्वस्थ हो और खेलों से देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करें। इसी के चलते सांसद खेल महोत्सव के तहत ग्रामीण अंचल स्तर तक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल तक खेले जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में जो खिलाड़ी भाग लेते हैं, वे ही खिलाड़ी आगे चलकर कॉमनवेल्थ, ओलंपिक और एशियाई जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं, ऐसे में खिलाड़ियों को अधिक से अधिक खेलने के अवसर प्रदान करने जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इसी के चलते ही फिट इंडिया के नाम पर युवाओं को प्रोत्साहित किया।