
चंडीगढ़, 8 अगस्त– प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि चाहता है कि उसके क्षेत्र का विकास हो। हम सभी जनप्रतिनिधियों का संकल्प गोहाना के विकास का लक्ष्य ही होना चाहिए, तभी जनता-जनार्दन के प्रति दायित्व को निभाना सुनिश्चित होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोहाना के विकास और सौंदर्यीकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शुक्रवार दोपहर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा नगर परिषद परिसर गोहाना में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा का बैठक में पहुंचने पर एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोतीय, नप कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना का विकास ही उनका लक्ष्य है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्डों से संबंधित विकास कार्यों की डिमांड लें, जिसमें प्राथमिकता आधार पर 3-3 कामों के एस्टीमेट तैयार करके उन्हें व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को सूची भेजी जाए, ताकि वित्तीय राशि का प्रावधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाएं, ताकि आमजन को उसका जल्द लाभ मिले।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार गोहाना के विकास में धनराशि की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि ड्रेन-8 के सौंदर्यीकरण के लिए जिला नगर आयुक्त द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस दौरान रेणु विद्या मंदिर, बहालगढ़ की छात्राओं ने कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा को राखी भी बांधी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि नगर परिषद हाउस की बैठक हर महीने करवाएं तथा सभी पार्षदों की सुनवाई की जाए। वो खुद भी परिषद की बैठक में आएंगे, ताकि गोहाना की विकास परियोजनाओं में तेजी लाई जा सके। यही नहीं कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि जब किसी समस्या के निदान के लिए अधिकारी से संपर्क साधते हैं तो यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि उन्हें संतुष्ट करें और जनता की समस्या का निदान करें।