Friday, November 7Malwa News
Shadow

श्री ललित सिवाच ने राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य का  संभाला कार्यभार

चंडीगढ़, 11 अगस्त – श्री ललित सिवाच, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने आज हरियाणा राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिवाच एक वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जिन्होंने राज्य सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों व हरियाणा पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गठित एक स्वतंत्र निकाय है, जो पुलिस के गंभीर कदाचार की शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करता है तथा पारदर्शिता व जवाबदेही के लिए सुधार सुझाता है।

कार्यभार ग्रहण करते हुए श्री सिवाच ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को विश्वास होना चाहिए कि उनकी शिकायतों का निष्पक्ष समाधान होगा और प्राधिकरण जनता व पुलिस के बीच भरोसा कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।