Saturday, November 8Malwa News
Shadow

समाज की प्रगति शिक्षा और एकजुटता से संभव : रणबीर सिंह गंगवा

चंडीगढ़, 7 सितंबर — हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब सभी वर्ग शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान के कार्यों में बढ़ – चढक़र हिस्सा लें। श्री गंगवा रविवार को हिसार स्थित मानव कल्याण कुम्हार समाज समिति द्वारा आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कहा कि यदि समाज आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना से आगे बढ़े, तो किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता। उन्होंने इस सम्मान समारोह को समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा देने वाला कदम बताया।

उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज की मेहनत, लग्न और परंपरागत कला ने हमेशा समाज में विशेष पहचान बनाई है। आज समय की मांग है कि युवा वर्ग आधुनिक शिक्षा और तकनीक से जुडक़र अपनी नई पहचान बनाएं और समाज का नाम रोशन करें।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और उन्हें सशक्त बनाना हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकसित भारत की अवधारणा में महिलाओं की अहम भागीदारी है, इसलिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भारी बारिश से उत्पन्न जलभराव की स्थिति पर प्रशासनिक अधिकारी व विभागीय कर्मचारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं तथा जलभराव को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए पंपों व मशीनरी की सहायता ली जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में आमजन को असुविधा न हो और जल निकासी का कार्य प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन के साथ सहयोग करें।