Friday, November 7Malwa News
Shadow

हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर सभी वर्गों को विकास में बराबर भागीदार बनाया : गंगवा

चंडीगढ़, 03 अगस्त — हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है, जिसके चलते आज प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदल रही है। नौकरियों में पारदर्शिता आने से युवाओं में उत्साह है। श्री गंगवा रविवार को झज्जर में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।


श्री गंगवा ने पूर्ववर्ती सरकारों पर नौकरियों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भाई-भतीजावाद हावी था। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद बिना पर्ची और खर्ची के पारदर्शी भर्ती प्रणाली लागू की गई, जिससे युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही है।


उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को झज्जर जिले के विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों के साथ भिवानी में आयोजित गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में भारी संख्या में लोग पहुंचे और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में दक्ष प्रजापति समाज के हित में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रदेश के दो हजार गांवों में समाज को पांच-पांच एकड़ भूमि प्रदान की जाएगी।


श्री गंगवा ने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा सरकार के गठन के बाद हरियाणा सरकार ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया कि समाज को दिशा देने वाले महापुरुषों, गुरुओं और संतों की जयंती हर वर्ष राज्य स्तर पर मनाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़कों के सुधार कार्य निरंतर जारी हैं। अब तक 15 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य किया जा चुका है। छह हजार किलोमीटर सड़कों के रिपेयर टेंडर प्रक्रिया में हैं और पांच हजार किलोमीटर सड़कों पर मरम्मत कार्य प्रगति पर है, जो दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा।