Saturday, December 20Malwa News
Shadow

करनाल में राज्य परिवहन बस हादसे की जांच के दिए गए आदेश’- परिवहन मंत्री श्री अनिल विज

चंडीगढ़, 20 दिसंबर- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘करनाल में राज्य परिवहन बस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं क्योंकि इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है कि धुंध में 60 किलोमीटर से ज्यादा गति से गाड़ी को न चलाया जाए’।

मीडिया कर्मियों से आज बात करते हुए श्री विज ने इस हादसे के संबंध में कहा कि यदि चालक ने धुंध में 60 किलोमीटर से अधिक गति से गाड़ी चलाई होगी तो उसकी जांच भी होगी, कार्यवाही भी होगी और जो सजा बनेगी, वह भी मिलेगी।