Friday, September 19Malwa News
Shadow

शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु के परिवार से मिलने पहुंचे सांसद नवीन जिंदल

चण्डीगढ़, 11 सितंबर — हरियाणा के कलायत से जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु के परिवार से मिलकर सांसद श्री नवीन जिंदल ने अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं। शहीद के पिता दलबीर सिंह से मिलकर उन्होंने कहा कि उनके बेटे का यह बलिदान सदैव सम्मान और गर्व के साथ याद किया जाएगा।

श्री नवीन जिंदल ने शहीद नरेंद्र सिंधु के गांव रोहेड़ा में सरकारी स्कूल का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि स्कूल का नाम शहीद नरेंद्र सिंह सिंधु राजकीय स्कूल रखा जाएगा और यहां उनकी शहादत को समर्पित ध्वज तिरंगा भी लगाया जाएगा। इसके साथ-साथ स्कूल में लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी।MP Naveen Jindal reached to meet the