
चंडीगढ़, 9 नवंबर— विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शैफाली वर्मा का रविवार को रोहतक पहुंचने पर भव्य अभिनंदन किया गया। हरियाणा सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, उपायुक्त सचिन गुप्ता, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, महापौर राम अवतार वाल्मीकि, पूर्व महापौर मनमोहन गोयल व उपमंडलाधीश आशीष कुमार, सांपला मार्केट कमेटी के चेयरमैन उदय भान मलिक सहित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने शैफाली वर्मा का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने स्थानीय सर्किट हाउस में क्रिकेट खिलाड़ी शैफाली वर्मा तथा परिजनों का सरकार की ओर से मान-सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर तथा शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्रिकेट खिलाड़ी शैफाली वर्मा का पूरा मान-सम्मान किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 12 नवंबर को शैफाली वर्मा से मिलेंगे। शैफाली वर्मा के परिजनों दादा संतलाल, पिता संजीव वर्मा, चाचा बिन्दर, भाई साहिल भी मौजूद रहे।
*शैफाली वर्मा ने देश व प्रदेश का नाम किया रोशन*
मंत्री श्री बेदी ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्वकप जीतकर तिरंगे के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है। सभी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वालों में हमेशा हरियाणा के खिलाड़ी आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी शैफाली वर्मा ने विश्वकप के मुकाबलों के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश व प्रदेश के लिए गौरव का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट टीम की इस जीत ने न केवल युवाओं बल्कि बुजुर्गों की नसों में भी रक्त के संचार को गति दी है। उन्होंने शैफाली वर्मा को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने परिजनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शैफाली वर्मा के साथ खड़ा रहकर उन्हें हौसला दिया, जिसके परिणामस्वरूप आज वे विश्वकप में मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाई हैं।
वर्तमान सरकार खिलाडिय़ों को दे रही बेहतर सुविधाएं
श्री बेदी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को भी नकद राशि दी जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा स्टेडियम में प्रवेश करने वाले हर खिलाड़ी का बीमा करवाया है तथा उनकी डाइट में बढोत्तरी की है। सरकार द्वारा प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों का खेल नीति के अनुसार नकद ईनाम व रोजगार देकर उनके भविष्य को सुरक्षित कर रही है।
*शैफाली वर्मा ने जीत का श्रेय दिया परिजनों को*
क्रिकेट खिलाड़ी शैफाली वर्मा ने विश्वकप में प्राप्त विजय का श्रेय परिजनों को देते हुए कहा कि उनके माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वकप के मैचों के दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत एवं शांतचित से खेल खेला। उन्होंने विश्वकप मैचों में रणनीति के तहत बल्लेबाजी व गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर से मिलने के बाद उनके हौसले और बुलंद हुए तथा उनमें जीत के प्रति नए जोश का संचार हुआ।
शैफाली वर्मा ने कहा कि फाइनल मैच के दौरान धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की तथा गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण समय पर पर दो विकेट झटक कर देश के लिए विश्वकप जीतने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलकर टीम की सभी खिलाडिय़ों को अत्यंत खुशी हुई। प्रधानमंत्री ने टीम की खिलाडिय़ों के साथ अपने व्यस्त समय में से दो घंटे का समय व्यतीत किया तथा खिलाड़ियों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवा खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत एवं दृढ़ निश्चय करके जीवन में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
*क्रिकेट खिलाड़ी शैफाली वर्मा खुली जीप में सवार होकर शहर से होती हुई पहुंची घर*
इसके उपरांत क्रिकेट खिलाड़ी शैफाली वर्मा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई खुली जीप में सवार होकर शहर से गुजरते हुए घर पहुंची। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, खिलाड़ी के दादा संतलाल व भाई साहिल भी खिलाड़ी के साथ खुली जीप में सवार होकर नागरिक अभिनंदन में शामिल हुए।