Friday, November 7Malwa News
Shadow

हर घर तिरंगा अभियान ने पूरे देश को देशभक्ति की भावना में ओतप्रोत होने का अवसर दिया: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

चंडीगढ़, 10 अगस्त— हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से पूरे देश को देशभक्ति की भावना में ओतप्रोत होने का अवसर प्रदान किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है।

श्री गंगवा शनिवार को हिसार के बरवाला में भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल होने उपरांत बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा ने कृषि क्षेत्र में लगातार प्रगति की है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से औद्योगिक गतिविधियों और सूचना प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमारी आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा है। सभी लोग इस अभियान के तहत 13, 14 और 15 अगस्त को पूरे स्वाभिमान के साथ अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं।