
चंडीगढ़, 8 अगस्त- प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि बच्चों का शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी जरूरी है। शिक्षा से मानव का विकास होता हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए शिक्षित युवा पीढ़ी का अहम योगदान हैं।
शिक्षा मंत्री श्री ढांडा शुक्रवार को भिवानी के प्रेमनगर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठा रही है। सरकारी स्कूलों को ब्रांड के रूप में विकसित किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने घोषणा कि गांव प्रेमनगर के सरकारी विद्यालय में छात्र संख्या का नार्म पूरा होने पर स्कूल को 12 वीं कक्षा तक अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने गांव प्रेमनगर में भव्य चौपाल का निर्माण करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने पंचकूला व पानीपत जिले के सरकारी स्कूलों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन स्कूलों में दाखिलें के लिए बच्चों की कतार लगी रहती है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे भी घर-घर जाकर अभिभावकों को गांरटी दे कि वे सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा देंगे। मेधावी छात्रों के लिए नेट व जेई आदि परीक्षाओं के लिए कोचिंग कक्षाए भी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों का परिणाम प्राईवेट स्कूलों से बेहतर आया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों में और बेहतर व्यवस्था की जाएगी। स्टाफ की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पेयजल, शौचालय, कक्षा कक्ष, डिजिटल कक्षाएं, लाइब्रेरी आदि की और बेहतर व्यवस्था की जाएगी। सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
बवानीखेड़ा से विधायक कपूर वाल्मीकि ने शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी प्रदेश का बिना भेद-भाव के विकास करवा रहे हैं। बवानीखेड़ा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जलभराव वाले गांवों में समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने नशा मुक्ति पर नाटक, हरियाणावी डांस तथा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किये।
इस दौरान भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश गौड, बवानीखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन सुंदर अत्री, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, प्रधान आजाद सिंह ढांडा भी मौजूद थे।