Monday, November 10Malwa News
Shadow

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अम्बाला की मुक्केबाज हरनूर कौर को यूथ एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने पर बधाई दी

चंडीगढ़, 10 नवंबर– हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने सोमवार को शाहपुर, अंबाला छावनी की महिला मुक्केबाज हरनूर कौर को बहरीन में संपन्न हुई यूथ एशियन गेम्स-2025 में मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर पदक प्रदान कर सम्मानित किया तथा प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से प्रदान किए। इस अवसर पर हरनूर के माता-पिता भी मौजूद थे और उन्हें ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने शुभकामनाएँ भी दीं।

श्री विज ने हरनूर कौर से बातचीत की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है। इसके अलावा, अंबाला छावनी में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है।

गौरतलब है कि हरनूर कौर ने यूथ एशियन गेम्स-2025 प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग में हिस्सा लिया था।