
चंडीगढ़, 15 अक्तूबर— हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने बुधवार को अम्बाला शहर में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली। बैठक में 12 शिकायतों को सुना, जिनमें से 6 का समाधान किया गया और 6 शिकायतों के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में हर जगह पर समान रूप से विकास कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है। आमजन को विकास कार्यों की सौगात बिना किसी देरी के समयबद्ध तरीके से पूरी गुणवत्ता से मिले इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस मौके पर प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई दी और सभी के जीवन में खुशियां आएं ऐसी प्रभु से कामना भी की।