Monday, December 15Malwa News
Shadow

कैबिनेट मंत्री गांव गंगवा में 15 दिसंबर को करेंगे राजाराम मेमोरियल लाइब्रेरी का शिलान्यास

चंडीगढ़ , 14 दिसंबर – हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा 15 दिसंबर को गांव गंगवा में राजाराम मेमोरियल लाइब्रेरी का शिलान्यास करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध  में जानकारी देते हुए बताया कि लाइब्रेरी शिलान्यास करने के उपरांत कैबिनेट मंत्री गांव में जन समस्याएं भी सुनेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने रविवार को भी अपने आवास पर विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निवारण सरकार की प्राथमिकता है। ज्यादातर शिकायतें पंचायती राज, राजस्व, पुलिस तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित थी, जिनके निवारण को लेकर अधिकारियों को हिदायत दी गई।