Saturday, January 17Malwa News
Shadow

प्रजापति समाज बहुत ही मेहनती और ईमानदार कौम है – रणबीर गंगवा

चण्डीगढ़, 4 जनवरी – हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा किप्रजापति समाज मेहनती और ईमानदार कौम है। यह समाज जन्म से ही हुनरमंद है। मुख्यमत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। सरकार द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

श्री रणबीर गंगवा आज जिला भिवानी के बवानीखेड़ा में प्रजापति सामुदायिक भवन के नव निर्मित भव्य द्वार के उद्घाटन अवसर पर आयोजित जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन किसी एक समाज या वर्ग के न होकर सर्व समाज के काम आते हैं। धर्मशालाएं सांझा होती हैं, जहां हर जरूरतमंद को आसरा मिलता है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर घर को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाने को लेकर पेयजल आपूर्ति प्रणाली को दुरूस्त किया जा रहा है। पुरानी लाईनों को बदला जा रहा है। जरूरत के अनुरूप नए जलघर और वाटर टैंकों का निर्माण करवाया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पेयजल से संबंधित शिकायतों का तत्परता से निपटान करें।