Monday, December 22Malwa News
Shadow

सरकार क्लस्टर बनाकर स्वच्छता अभियान चला रही ताकि शहरों में भी पूर्ण सफाई व्यवस्था बनी रहे – विपुल गोयल

चंडीगढ़ 22 दिसंबर – हरियाणा के  स्थानीय निकाय, राजस्व आपदा एवं प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार क्लस्टर अनुसार गहन स्वच्छता अभियान चला रही है ताकि शहरों में भी पूर्ण सफाई व्यवस्था बनी रहे। इसके अलावा घर-घर कूड़ा उठाने के कार्य को सही ढंग से अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

श्री गोयल सोमवार को विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चलाए गए गहन स्वच्छता अभियान के माध्यम से राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में  राष्ट्रपति अवार्ड मिला है। यह पूरे भारत में तीसरे नंबर का अवॉर्ड है। उन्होंने कहा कि भिवानी, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि जिलों  को क्लस्टर बनाकर अपशिष्ट संग्रहण एजेंसियों को पी पी पी मोड पर स्वच्छता कार्य अलाट किया गया है जिनके माध्यम से प्रतिदिन राज्य की 87 नगर पालिका , 24 नगर परिषद और 11 नगर निगम क्षेत्र में उत्पन्न हो रहे 6334 मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। इनमें 200 से 300 करोड़ रुपए का निवेश भी हो रहा है। यह कार्य केंद्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार किया जा रहा है।

स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि फिर भी कोई एजेंसी स्वच्छता कार्य को सही ढंग से या सरकार के निर्देशानुसार क्रियान्वित नहीं करती तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई  जाती है। गत जनवरी 2023 से अब तक पाई गई अनियमितताओं के आधार पर नगर पालिका सीवन  द्वारा एजेंसी पर 3 लाख 29 हजार 200 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।