
चण्डीगढ़, 24 नवम्बर – हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है। विभाग में ऑपरेशन सर्कल के साथ-साथ कर्मचारियों के पदों का भी तर्कसंगतिकरण किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक कर्मचारी को उसके पद अनुरूप ही कार्य सौंपा जा सके। इस दिशा में ठोस प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि बेलदार और कैनाल गार्ड विभाग की रीढ़ हैं। इनमें स्पष्ट पहचान सुनिश्चित करने के लिए उन्हें उनके पदों के अनुसार अलग-अलग रंग की वर्दी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे फील्ड में कार्य व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।
श्रीमती श्रुति चौधरी आज यहां विभाग से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन, चरखीदादरी और कुरुक्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
उन्होंने यूनियन द्वारा प्रस्तुत मांग-पत्र और समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आष्वस्त किया कि सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इस संबंध में वे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह से भी विस्तृत चर्चा करेंगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में जल संरक्षण में हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला है, जिसका श्रेय विभाग के फील्ड कर्मचारियों की निष्ठा और परिश्रम को जाता है। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की प्रभारी मंत्री के रूप में हरियाणा को यह प्रतिष्ठा दिलाना उनके लिए सम्मान की बात है। इस उपलब्धि से उनके दादा स्वर्गीय चौधरी बंसी लाल द्वारा प्रदेश में बनाए गए नहर नेटवर्क और उठान सिंचाई प्रणाली के सपने साकार हो रहे हैं।
बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मंत्री को आश्वासन दिया कि जो भी निर्णय व दिशा निर्देश आज की बैठक के उपरांत दिए जाएंगे उनकी फाइल प्रक्रिया वित्त विभाग व अन्य विभागों से प्रशासनिक स्वीकृतियां शीघ्र अतिशीघ्र दिलवाई जाएंगी।
यूनियन के पदाधिकारियों ने विभागीय मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से सुनने एवं समाधान करने हेतु आश्वासन देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।
बैठक में विभाग के प्रमुख अभियंता श्री राकेश चौहान, श्री बीरेन्द्र सिंह, डॉ. सतबीर कादयान सहित अन्य अधिकारी व यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।