Wednesday, November 19Malwa News
Shadow

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS)  परीक्षा हेतु 20 नवम्बर से लाईव होंगे प्रवेश-पत्र

चंडीगढ़ , 19 नवम्बर –  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 30 नवम्बर, 2025 (रविवार) को आयोजित करवाई जाने वाली राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना (NMMSS)  परीक्षा नवम्बर-2025 के प्रवेश-पत्र (Admit Card)  20 नवम्बर, 2025 से शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in एवं SCERT Gurugram, Haryana की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर उपलब्ध होंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा हेतु पात्र  परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र (Admit Card) 20 नवम्बर से लाईव किए जा रहे हैं। परीक्षार्थी अपना आधार नम्बर व जन्म तिथि भरकर प्रवेश-पत्र (Admit Card)  डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र (Admit Card) पर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढक़र व समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आगे बताया कि स्वयं लिखने में असमर्थ नेत्रहीन/अशक्त परीक्षार्थी जिनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है तथा वे लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेज/प्रलेख जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो (एक सत्यापित), फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड इत्यादि एवं स्थाई/अस्थायी पता सहित विद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधि से सत्यापित करवाने उपरान्त परीक्षा से दो दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर केन्द्र अधीक्षक से लेखक की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करेंगे।