
चंडीगढ़, 19 नवंबर — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज पलवल में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम के दादा, स्वर्गीय श्री जयपाल गौतम जी की स्मृति में आयोजित रस्म पगड़ी कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय श्री जयपाल गौतम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।