
चंडीगढ़ , 14 नवम्बर – हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार का मुख्य फोकस यह सुनिश्चित करना है कि विकास का लाभ राज्य के हर नागरिक तक पहुंचे। सरकार लगातार युद्धस्तर पर विकास कार्य करवाने में जुटी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री आज महेंद्रगढ़ जिला के अटेली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रमों में संबोधित कर रही थी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने तीन गांवों को 10–10 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की। सभी गांवों में ग्रामीणों, किसानों, युवाओं व महिलाओं ने स्वास्थ्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया।
स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले गांव कटकई पहुंची। इसके बाद उन्होंने सिलारपुर और कलवाड़ी में नागरिकों को संबोधित किया।
इस मौके पर लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं और सुझावों को उन्होंने गंभीरता से सुना।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अटेली क्षेत्र की जनता ने सदैव विकास को प्राथमिकता दी है और सरकार पूरे समर्पण के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में इन योजनाओं के और व्यापक परिणाम दिखाई देंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने 16 नवंबर को नारनौल अनाज मंडी में होने वाली महाराजा शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए नागरिकों को न्यौता दिया। इस पर सभी नागरिकों ने भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया।