Friday, November 14Malwa News
Shadow

सहकारिता से समृद्धि और समृद्धि से आत्मनिर्भरता लाना यही हमारा लक्ष्यः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 14 नवंबर– हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को सोनीपत में 72वें राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांवों की प्रगति का रास्ता सहकारिता से होकर गुजरता है। इस साल को हम सहकारिता वर्ष के रूप में मना रहे हैं। यह आयोजन सहकारिता से समृद्धि और समृद्धि से आत्मनिर्भरता के संकल्प को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा, यही हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे पारंपरिक सोच से बाहर निकलकर सहकारी समितियां बनाएं और डिजिटल इंडिया के माध्यम से सहकारी समितियों को ग्लोबल ब्रांड बनाएं। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहकारिता का झंडा फहराया और इसके बाद सहकारिता प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें उन लाखों लोगों को याद करना चाहिए, जिन्होंने अपनी छोटी-छोटी बचत और सामूहिक शक्ति से विशाल सहकारी आंदोलन का निर्माण किया। आज भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की ओर गति से आगे बढ़ रहे हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति में सहकारिता की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का प्रण लिया था। उन्होंने इतिहास में पहली बार एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए हमने सहकारिता को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया है। 

*प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में कर रहा तरक्की*

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में निरंतर तरक्की कर रहा है। 19 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा प्रदेशभर में 3 लाख से अधिक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। राज्य में 21 पैक्स केंद्रों को गोदाम बनाने के लिए चुना गया है। समय पर अदायगी करने वाले प्राथमिक सहकारी समितियों के सदस्यों से फसली ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता। इस योजना से अब तक 5 लाख 31 हजार 652 किसानों को 1 हजार 223 करोड़ रुपये की ब्याज राहत प्रदान की गई है। हैफेड केंद्र सरकार की मेगा फूड पार्क योजना के तहत रोहतक में लगभग 180 करोड़ रुपये की लागत से एक मेगा फूड पार्क स्थापित कर रहा है। शुगर फेड की 10 सहकारी चीनी मिल भी लगभग 93 प्रतिशत की क्षमती से काम कर रही हैं।

*सहकारी समितियों के लिए उठाए जा रहे कदम*

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। सहकारिता क्षेत्र को आधुनिक और पारदर्शी व प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए 710 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। अब तक 475 पैक्स को ई-पैक्स बनाया गया है। पैक्स के लिए मॉडल बाय लॉज बनाए गए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू की गई है। देश के हर ब्लॉक में सहकारी समितियों द्वारा बड़े-बड़े गोदाम बनाए जा रहे हैं। एफपीओ को भी सहकारी समितियों के साथ जोड़कर एक नई ताकत दी जा रही है। उन्होंने आजमन से आह्वान किया कि सब मिलकर प्रण लें कि हम सहकारिता की भावना को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएंगे। हम मिलकर काम करेंगे और एक दूसरे का साथ देंगे और हरियाणा को देश का सबसे समृद्ध, खुशहाल और सहकारिता उन्मुख राज्य बनाएंगे।

*मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर घर को सहकार से जोड़ेगा हरियाणा : डॉ. अरविंद शर्मा*

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गांव, समाज मे मिलकर काम करने की परंपरा रही है, यही सहकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन करते हुए हर घर को सहकार से जोड़ने का संकल्प लिया था। उनके लक्ष्य को सिद्धि तक लेकर जाने के लिए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई सहकारिता नीति लागू की व देश की पहली सहकार यूनिवर्सिटी की नींव रखी है। हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर घर को सहकार से जोड़ने के लिए गम्भीरता से काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पैक्सों के डिजिटलीकरण से आज व्यवस्था में पारदर्शिता आई है, वहीं आज पैक्स केवल ऋण देने वाली संस्था के तौर पर नहीं, बल्कि 25 विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं में आत्मनिर्भर बनने का अवसर हमारे युवाओं, किसानों और महिलाओं को प्रदान कर रहा है।

इस दौरान सहकारिता विभाग के एसीएस विजेंद्र कुमार ने विभाग की उपलब्धियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सहकारिता एक जन आंदोलन है जो सभी के जीवन में आर्थिक समृद्धि ला सकता है। आज सहकारी समितियां ऋण, दुग्ध उत्पादन, विपणन आदि के अनेक कार्य कर रही हैं।

*बिहार चुनाव की जीत पर मुख्यमंत्री ने खाई गोहाना की जलेबी*

बिहार चुनाव में हुई भाजपा की बंपर जीत पर सहकारिता कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने गोहाना की जलेबी मंगवाई और कार्यक्रम के बीच में ही मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को जीत की खुशी में गोहाना की जलेबी खिलाई।

*ये रहे मौजूद*

इस मौके पर एमएलए निखिल मदान, एमएलए पवन खरखौदा, सोनीपत नगर निगम मेयर राजीव जैन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की सीईओ ए मोना श्री निवास व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।