
चण्डीगढ़, 28 सितम्बर– केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि करनाल के लोगों में भरपूर सेवा भावना है। नागरिकों को सामाजिक कार्यों में अपनी जनभागीदारी निभानी चाहिए। वे खुद भी पिछले 11 साल से करनाल की सेवा कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रविवार को करनाल श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे अवसर होते हैं जब हम प्रेरणा की बातें सोचते हैं। रामलीला के माध्यम से राम के जीवन के आदर्शों को अपनाने और रावण रूपी बुराई को त्यागने की प्रेरणा मिलती है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस भी आता है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का जीवन ईमानदारी और सदाचार की मिसाल रहा है। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण, खेल प्रतियोगिताएं, गौ सेवा आदि के कार्य जारी हैं।
त्योहारी सीजन में जीएसटी में कटौती की सौगात
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में चहुँ ओर सेवा का संस्कार दिया जा रहा है। सरकार ने हाल ही में जीएसटी की दरें कम करके बड़ा काम किया है। इससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी। इससे पहले सरकार ने बजट में 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री की थी। 90 प्रतिशत से ज्यादा चीजें अब 18 की बजाए 5 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आ गई हैं। जिन चीजों पर 12 प्रतिशत जीएसटी था वे अब 5 अथवा शून्य प्रतिशत की श्रेणी में आ गई हैं। लोगों को जीएसटी में कटौती का फायदा मिलना शुरू हो गया है।
त्यौहारी सीजन में जीएसटी घटाकर बड़ी सौगात दी है
उन्होंने बताया कि 2017 में एक महीने में जीएसटी संग्रह 80 हजार करोड़ का था जो इस साल फरवरी-मार्च में बढक़र 2 लाख 40 हजार करोड़ पहुंच गया है। व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन 65 लाख से बढक़र एक करोड़ 51 लाख हो गया है। पिछली तिमाही में महंगाई 1.86 प्रतिशत कम हुई है। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर 2014 में शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत घर-घर में शौचालय बनवाए गए हैं।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी, फार्मा हब के लिए नड्डा को लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों में अब स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले 72 शहरों को अब एक-एक और शहर गोद लेने के लिए कहा गया है। करनाल व सोनीपत ने पांच-पांच शहर गोद लिए हैं। पूरे देश को साफ-सुथरा बनाना है। उन्होंने बताया कि करनाल को फार्मा हब बनाने के लिए वे पहले ही जेपी नड्डा को पत्र लिख चुके हैं। इससे पहले उन्होंने गौशाला में गायों की पूजा की और उन्हें चारा खिलाया। गौशाला में गौवंश के लिए स्थापित की गई एक्सरे मशीन की जानकारी ली।
गौशालाओं का बजट बढ़ाने के सकारात्मक परिणाम-ज्ञानानंद
इस अवसर पर गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि छठे नवरात्रे पर व्यापार मंडल की ओर से आयोजित शिविर से हजारों लोग लाभान्वित होंगे। यह सेवा का अद्भुत अवसर है। यह गौशाला 1995 में आरंभ की गई थी। पिछले साल यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय भी खोला गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए गौशालाओं के लिए बजट में बढोतरी की थी जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के योगेंद्र राणा, मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, चेयरपर्सन मेघा भंडारी, गौशाला के प्रधान सुनील गुप्ता, महासचिव रामकुमार, स्वामी प्रेम मूर्ति, करनाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र बाम्बा, किशोर नागपाल आदि मौजूद रहे।
क्रमांक 2025
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन
चंडीगढ़, 28 सितंबर–हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने आज करनाल के गांव मुबारकाबाद में कई परियोजनाओं का उद्धाटन किया। उन्होंने 25 लाख रुपये की लागत से बने पार्क, नौ लाख रुपये की लागत से बनी महिला चौपाल, तीस लाख रुपये की लागत से बनी सिख चौपाल और 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित तालाब का उद्घाटन किया है। इस दौरान श्री कल्याण ने आमजन को विश्वास दिलाया कि जनहित की हर मांग को पूरा किया जाएगा।