
चंडीगढ़, 23 सितंबर – हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को रेवाड़ी जिले में अमर शहीदों के स्मारक स्थलों पर गणमान्य लोगों ने महान विभूतियों को नमन किया। शहर के अमर शहीद राव तुलाराम चौक और राव तुलाराम शहीद स्मारक पार्क में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली से विधायक अनिल यादव, पटौदी से विधायक बिमला चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष वन्दना पोपली ने महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, गांव रामपुरा में भी अमर शहीदों की शहादत को सलाम किया गया।
इस अवसर पर अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करने के उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम जैसे महानायक हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के महानायक, वीर सपूत और स्वतंत्रता सेनानी, जो राष्ट्र प्रेम से सराबोर होकर देश पर कुर्बान हुए, भारतीय शूरवीरों की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आजादी से लेकर आज तक देश के लिए जीने वाले हमारे वीर जवान भारत की आन-बान-शान हैं।
राव इंद्रजीत सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्र रक्षा में अपने आप को दिन-रात न्यौछावर करने वाले वीर योद्धाओं के बलिदान से देश सदैव प्रेरणा लेता रहेगा। देश के वीर सपूतों और शहीदों के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए युवा शक्ति में देशभक्ति का संचार करने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि स्वतंत्रता के समय अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए आजादी दिलाने में और आजादी के बाद देश की सीमाओं पर सजग प्रहरी के रूप में हमारे रणबांकुरों ने अपने प्राणों की परवाह किए बिना राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया, जो युवाशक्ति के लिए प्रेरणादायक है।
*राव तुलाराम जैसे महानायक हमारे राष्ट्र का गौरव: आरती सिंह राव*
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा के समक्ष नमन करते हुए कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम न केवल क्षेत्र, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी महान विभूतियों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर विकास और जनसेवा के लिए समर्पित होकर आगे बढ़ रही है।
कुमारी आरती सिंह राव ने यह भी कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश को आजादी दिलाने में हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा और आजादी को बनाए रखने में भी देश के वीर रणबांकुरों का अतुलनीय योगदान रहा है। देश की सेनाओं में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है और रेवाड़ी जिले के सैनिकों की भागीदारी सबसे अधिक है।