
चंडीगढ़, 7 सितंबर — हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है। जहां एक ओर विकास कार्यों की जरूरत है, वहीं आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कारों से जोडऩा भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
भारत विकास परिषद द्वारा 63वें स्थापना दिवस पर सोनीपत में शिवा शिक्षा सदन स्कूल में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने द्वीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों व विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि जब किसी व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है तो उसका उत्साह बढ़ता है और वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनता है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ी रहे तथा आधुनिक तकनीक का समुचित उपयोग करते हुए आगे बढ़े, तो वे हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बनेंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सेवा भाव, संयम और परिश्रम करने का जज्बा होना भी आवश्यक है। समाज को समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता करना केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। यह तभी संभव है जब हमारे भीतर सेवा भाव जागृत हो और हम अपनी महान संस्कृति से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि बच्चे सेवाभाव व संयम के साथ परिश्रम करते हुए आगे बढ़ेंगे तो उनको अपने जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।