
चंडीगढ़, 30 अगस्त- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को हरियाणा में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मनाया जा रहा है। 29 अगस्त से शुरू होकर 31अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का राज्यस्तरीय समापन समारोह 31अगस्त को कुरुक्षेत्र में होगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे।
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों की सूची जारी की गई है।
सूची के अनुसार में अंबाला में ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज, भिवानी में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी के साथ विधायक श्री घनश्याम सर्राफ व श्री कपूर सिंह, चरखी दादरी में सांसद श्री धर्मबीर सिंह के साथ विधायक श्री उमेद सिंह व श्री सुनील सतपाल सांगवान, फरीदाबाद में सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ विधायक श्री धनेश अदलखा, श्री मूलचंद शर्मा व श्री सतीश कुमार फागना और फतेहाबाद में सांसद श्री सुभाष बराला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
गुरुग्राम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ विधायक श्रीमती बिमला चौधरी, श्री मुकेश शर्मा व श्री तेजपाल तंवर, हिसार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवाके साथ विधायक श्री विनोद भ्याणा, श्रीमती सावित्री जिंदल व रणधीर सिंह पनीहार, झज्जर में राज्य मंत्री श्री राजेश नागर के साथ विधायक श्री राजेश जून, जीन्द में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा के साथ विधायक श्री रामकुमार गौतम व श्री देवेंद्र चतर्भुज अत्री, कैथल में सांसद श्री नवीन जिंदल के साथ विधायक श्री सतपाल जांबा, करनाल में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण के साथ विधायक श्री भगवानदास, श्री रामकुमार कश्यप, श्री जगमोहन आनंद और श्री योगेंद्र सिंह राणा समारोह में शिरकत करेंगे
…