Friday, November 7Malwa News
Shadow

महापुरुष किसी एक जाति के नहीं अपितु पूरे समाज के होते हैं: विपुल गोयल

चंडीगढ़, 4 अगस्त — महाराजा अग्रसेन समिति पलवल की ओर से पलवल के आल्हापुर में स्थित महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के अनावरण समारोह में हरियाणा के राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री दीपक मंगला मौजूद रहे।

राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुष किसी एक जाति के नहीं अपितु पूरे समाज के होते हैं और पूरा समाज उनके बताए गए मार्ग पर चलने का कार्य करता है। महाराजा अग्रसेन के इतिहास से सभी का परिचय करवाते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास के बड़े सूरमा महाराजा अग्रसेन द्वारा दिया गया समाजवाद का नारा आज भी इतना सार्थक है जितना 5 हजार वर्ष पहले था। अग्रोहा में टीले की पुन: खुदाई का कार्य मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इस खुदाई में मिले अभिलेखों से महाराजा अग्रसेन के इतिहास के बारे में जानकारी मिली है।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही है। विकास करवाने में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। राजस्व मंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को जब लोग देखेंगे तो उनके द्वारा समाज के लिए किए गए बलिदान और त्याग को याद करेंगे।

खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल का पलवल पधारने पर स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा केवल एक प्रतिमा नहीं अपितु लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी।