
सोनीपत 10 अप्रेल (राजन गिल ) वैसाखी के पावन पर्व और खालसा पंथ की सृजना दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब मॉडल टाउन, सोनीपत से एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह नगर कीर्तन सुबह आरंभ होकर शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिबों से होते हुए तकरीबन 10 बजे वापस गुरुद्वारा साहिब मॉडल टाउन पहुँचा। नगर कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे श्रद्धा भाव से “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारे लगाए। कीर्तन जत्थों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में शबद कीर्तन कर खालसा पंथ की महिमा का गुणगान किया और संगत को गुरु साहिब के उपदेशों से अवगत कराया। इसके साथ ही अखाड़ा जत्थों ने पारंपरिक गतका कला के अद्भुत जौहर दिखाकर संगत का मन मोह लिया। नगर कीर्तन के मार्ग में शहर के सभी गुरुद्वारा साहिबों की प्रबंधक कमेटियों ने फूलों की वर्षा की |भाई कनहिया जी सेवक जत्था ने सुचारु रूप से चलाने की सेवा निभाई जिससे रास्ते मे किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा| संगत के लिए जगह-जगह लंगर, जल सेवा और शीतल पेयों की व्यवस्था की गई थी, जिससे नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह आयोजन पूरे शहर में भाईचारे, सेवा और समर्पण की भावना का संदेश लेकर आया और वैसाखी पर्व को एक ऐतिहासिक रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम मे समिति के सभी सदस्यों ने जिनमे प्रधान मंजीत सिंह, सरदार हरदीप सिंह, प्रभमीत सिंह, जगमोहन ब्रारा चरणजीत सिंह, तरसेम सिंह अजित सिंह, हरजीत सिंह, बलजिंदर सिंह सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, इस नगर कीर्तन में भाग लिया |