
चण्डीगढ़, 13 अक्टूबर- हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को बरवाला में नगरपालिका के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है। उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि जन कार्यों के बेहतर निपटान और आमजन को सरकारी सेवाओं में सहुलियत देना सरकार की प्राथमिकता है। नगरपालिका के नए भवन की क्षेत्र में काफी जरूरत थी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नगरपालिका को अपग्रेड कर इसे नगर परिषद का दर्जा दिलाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास और सौदर्यकरण करने की जिम्मेवारी नगरपालिका की है इसलिए इस दिशा में स्थानीय निकाय के अधिकारी पूरी तत्परता के साथ कार्य करें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हाल ही में लोक निर्माण विभाग के भवन निर्माण के अतिरिक्त कई अन्य परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। शहर में कई सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही विभाग द्वारा खेल स्टेडियम का टेंडर भी कर दिया जाएगा। इसी प्रकार से पुस्तकालय का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। इसका निर्माण कार्य भी जल्द ही किया जाएगा। बरवाला शहर को सुंदर बनाने के लिए यहां की गलियों व रास्तों के निर्माण कार्यों के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार से बरवाला क्षेत्र में जल निकासी की बड़ी परियोजना को आगामी मानसून सीजन से पहले कर लिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद बरवाला शहर में जलभराव नहीं होगा। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाते हुए स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया और कहा कि भारत के आर्थिक और औद्योगिक विकास के लिए किसानों, कारीगरों, लघु उद्योगों और हमारे युवाओं के उत्पादों को बढ़ावा देना होगा।
भवन के उद्घाटन करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनके निवारण की दिशा में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एक दिव्यांगजन से किए गए वायदे को पूरा करते हुए उन्हें स्कूटी भेंट की गई। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने बरवाला की पंजाबी धर्मशाला में अखिल भारतीय सेवा संघ के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
इस दौरान जिला नगर आयुक्त श्री नीरज, नगरपालिका चेयरमैन श्री रमेश बैटरी वाला, वाईस चेयरमैन श्री ताराचन्द नलवा, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर सिंह धीरू, पूर्व आईपीएस श्री दलबीर भारती भी मौजूद थे।