
राजपुरा, 9 अप्रैल (दीपक कुमार) राजकीय महिला महाविद्यालय लाखन माजरा में राष्ट्रीय सेवा इकाई क्रमशः एक दो एवं यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना व लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था ।रक्तदान शिविर की मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर इंदु सपरा ने बताया कि रक्तदान महादान है यह किसी की जान बचा सकता है। हम भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यों को जारी रखेंगे । इस शिविर में विशेष रूप से महाविद्यालय स्टाफ सदस्यो, छात्राओं तथा स्थानीय नागरिकों का की उत्साह पूर्ण भागीदारी देखने को मिली । इस रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को NIC, AIIMS बाढसा टीम द्वारा पूर्ण स्वस्थ व सुरक्षित तरीके से संपन्न किया गया । रक्त संचय टीम ने NSS व YRC की छात्राओं के सहयोग द्वारा महाविद्यालय में रक्त जांच हेतु 48 पंजीकरण कराएं । जिसमें 22 रक्त दाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया । सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र तथा स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ प्रदान किए गए । इस रक्तदान शिविर के सफलतापूर्वक समापन में NIC, AIIMS बाढशा टीम के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा इकाई 1 की प्रभारी डॉ मनीषा व इकाई 2 की प्रभारी कुमारी पूजा बंसल व यूथ रेड क्रॉस की प्रभारी डॉ नीलम व सदस्य डॉ पूनम व जोगिंदर अहलावत की भूमिका अहम रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों, डॉक्टरो और स्वयं सेविकाओं ने मिलकर शिविर को सफल बनाया।