Sunday, December 21Malwa News
Shadow

नशा मुक्त हरियाणा; सशक्त, सबल, स्वर्णिम हरियाणा।

सोनीपत 30 मार्च (राजन गिल) आज नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोनीपत में आयोजित ‘हाफ मैराथन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सभी का उत्साहवर्धन किया।

मैराथन में शामिल नॉन-स्टॉप हरियाणा के नॉन-स्टॉप 60 हजार से अधिक युवाओं को नशे को खत्म करने का संकल्प दिलाकर प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाई।