
न्यूघड़साना (जगसीर ढिल्लौं)
पंचायत राजमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के आवागमन पर जिला प्रमुख प्रतिनिधि सुशील श्योराण के नेतृत्व में जिला सरपंच संघ ने स्वागत किया। इसके उपरांत सरपंचो द्वारा पंचायत राजमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य बिन्दू नरेगा लेबर व मेटीरियल राशी का जल्द भुगतान करवाने व मुख्यमंत्री जल स्वाबलम्बन योजना में नरेगा कन्वर्जन को हटाने के लिए निवेदन किया। इसी के साथ जनता जल योजना में बिजली बिल, वाटर मैैन सप्लायर का मानदेय इत्यादि का भुगतान ग्रा.पं. मद से किया जाता है। उस भुगतान को सरकार द्वारा वहन किया जावे एंव अन्य कई समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मण्डल में भाजयुमो जिला महामंत्री संदीप भुल्लर, घड़साना सरपंच संघ अध्यक्ष विजेन्द्र भाम्भू, प्रदेष संघ उपाध्यक्ष अर्जुन गोदारा, बिजयनगर सरपंच संघ अध्यक्ष लोकेन्द्र