
न्यूघड़सानाः-जगसीर ढिल्लौं
घड़साना स्थित धान मण्डी में शराब ठेका के सेल्समैन पर एक युवक से मारपीट करने को लेकर मचा बवाल व सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घड़साना धान मण्डी ठेका ब्रांच के निकट खड़े एक युवक नन्दु नामक व्यक्ति से ठेका सैल्समैन साज्जनराम जाट द्वारा मारपीट की गई। मारपीट की घटना के बाद घटनास्थल पर परिजनो को नन्दु नामक युवक नहीं मिलने पर समाज व वार्ड के लोग एकत्रित होकर बड़ी संख्या में पहले विधायक षिमला बावरी के निवास व उसके बाद घड़साना पुलिस थाने में पहुंचे। जहां की इस घटना को लेकर वार्डवासियों में एक बवाल सा मचकर खड़ा हो गया। लेकिन एक बार युवक की परिजनो एंव उनके समर्थकों व दूसरी तरफ पुलिस में गर्मा गर्माई का माहौल व तनावपूर्ण स्थिति भी बनती